लखनऊ में हुई विशाल रैली के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने पार्टी में नया ढांचा तैयार किया। हर मंडल में दो-दो टीमें बनाई गईं, 16 अक्टूबर को बैठक बुलाई गई।
लखनऊ: कांशीराम की पुण्यतिथि पर रविवार को हुई बसपा की रैली में उमड़ी भारी भीड़ ने पार्टी प्रमुख मायावती को नया आत्मविश्वास दिया है।रैली की सफलता के बाद मायावती अब पूरी तरह एक्शन मोड में नजर आ रही हैं।सोमवार को उन्होंने पार्टी संगठन में बड़ा फेरबदल करते हुए हर मंडल में दो-दो नई टीमें बनाई हैं। मायावती ने इन टीमों के साथ 16 अक्टूबर को अहम बैठक बुलाई है। इस बैठक में संगठन को और मजबूत करने तथा आगामी चुनावों की रणनीति पर चर्चा होगी।बसपा सूत्रों के मुताबिक, मायावती इस बार जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने पर फोकस कर रही हैं ताकि पार्टी का जनाधार फिर से मजबूत किया जा सके।
