वाल्मीकि जयंती पर सफाई कर्मियों का हुआ सम्मान, कोड़ा जहानाबाद नगर पंचायत में गरिमामयी समारोह आयोजित

Fatehpur News: नगर पंचायत कोड़ा जहानाबाद में वाल्मीकि समाज के सफाई नायकों को किया गया सम्मानित

फतेहपुर (उत्तर प्रदेश)।
वाल्मीकि जयंती के अवसर पर नगर पंचायत कोड़ा जहानाबाद द्वारा एक गरिमामयी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम नेवातिटोला स्थित दरागंज मोहल्ले में आयोजित हुआ, जहां वाल्मीकि समाज से जुड़े सफाई कर्मियों और सफाई नायकों को शाल (अंग वस्त्र) और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।


🎖️ समाज की सेवा भावना को मिली पहचान

कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र सिंह पटेल ने की, जबकि नगर पंचायत चेयरमैन सय्यद आबिद हसन ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होकर समारोह का संचालन किया।
अपने संबोधन में उन्होंने कहा —

“समाज की स्वच्छता और व्यवस्था बनाए रखने में वाल्मीकि समाज का योगदान अतुलनीय है। इनकी सेवा भावना का सम्मान करना समाज का कर्तव्य है।”


🧹 सफाई नायकों के योगदान को सराहा गया

कार्यक्रम में सफाई कर्मियों को ‘स्वच्छता के असली नायक’ बताते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र और शाल भेंट किए गए।
विधायक एवं चेयरमैन दोनों ने सफाई कर्मियों की भूमिका को ‘जनसेवा की प्रेरणा’ बताया और स्वच्छता अभियान को और प्रभावी बनाने का आह्वान किया।


👏 स्थानीय नागरिकों की रही बड़ी भागीदारी

इस अवसर पर नगर पंचायत के अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
समारोह के दौरान पूरे वातावरण में गर्व, उत्साह और सम्मान की भावना देखने को मिली।


🌟 कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण

  • वाल्मीकि समाज के सफाई कर्मियों का सम्मान
  • विधायक राजेंद्र सिंह पटेल और चेयरमैन आबिद हसन की उपस्थिति
  • प्रशस्ति पत्र और शाल भेंट कर सम्मान
  • स्वच्छता और समाज सेवा पर प्रेरणादायक संदेश

ValmikiJayanti #FatehpurNews #KodaJahanabad #SafaiKarmchariSamman #SwachhBharat #UttarPradeshNews #ValmikiSamaj #RajendraSinghPatel #AbidHasan #SwachhataAbhiyan #IndiaNews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *